1. समय – समय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन ।
2. सन् 2016 ई. से प्रतिवर्ष आयोजित सामूहिक विवाह में अब तक 151 जोड़ो को परिणय सूत्र में बांधने का कार्य (मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत व गौशाला परिवार के व्यक्तिगत प्रयासों से) व निजी व सरकारी स्तर पर उपहार स्वरूप उनको रू. 10,000/- मूल्य के आभूषण, वस्त्र, घरेलू वस्तुएँ, बर्तन व समाज कल्याण विभाग द्वारा रू. 20,000/- का चैक प्रदान करना ।
3. मलिहाबाद तहसील में कार्यरत कर्मठ, कर्तव्यपरायण अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थानान्तरण पर उनके द्वारा किये गये श्रेष्ठ व उत्कृष्ट कार्य हेतु उनको सम्मानित कर अन्य जनपद में जाने हेतु शुभकामनाओं सहित विदाई देना।
4. क्षेत्र की महिलाओं के कौशल प्रोत्साहन हेतु मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन करना।
5. स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के अन्तर्गत पर्यावरण एवं स्वास्थ्य जागरूकता अभियान।
6. मलिहाबाद, माल व काकोरी खंड 15 गांवों के 12 वर्ष – 25 वर्ष के बालक व बालिकाओं हेतु विश्व सनातन परिवार और ‘श्री गोपेश्वर गौशाला मलिहाबाद’ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 3-5 दिन की दौड़ प्रतियोगिता में 10,000 प्रतिभागियों के प्रतिभाग करने का लक्ष्य निर्धारित कर ऐतिहासिक दौड़ प्रतियोगिता का महात्मा गांधी इण्टर कॉलेज में आयोजन कराना जिसमें प्रतिभाग करने वाले सभी वितरित करना।
7. ‘श्री गोपेश्वर गौशाला मलिहाबाद’ के सद्स्यगणों व नेहरू युवा केन्द्र लखनऊ की जिला समन्वयक सुश्री पुष्पा सिंह जी के नेतृत्व में 3 दिवसीय आवासीय स्वैच्छिक कार्य शिविर में प्रकृति की रक्षा किये जाने का संकल्प लेकर प्राचीन तालाब की सफाई कर उसको स्वच्छ बनाना।
8. ‘श्री गोपेश्वर गौशाला मलिहाबाद’ के प्रबंधक व प्रांत गौ सेवा प्रमुख श्री उमाकांत गुप्त जी के पिता जी श्री ब्रजकिशोर जी व माता जी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री व भारतरत्न स्व. अटल बिहारी जी की जन्मशती को प्रत्येक वर्ष सुशासन दिवस के रूप में मनाना और वृक्षारोपण कर श्रद्धांजलि देना।
9. ‘श्री गोपेश्वर गौशाला मलिहाबाद’ व ‘नेहरु युवा केन्द्र के लखनऊ’ संयुक्त तत्वाधान में युवाओं हेतु युवा संसद का आयोजन किया जाना जिसमें स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जीवन में योग के महत्व, सामाजिक दायित्व, सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर चर्चा करना।
10. भारत की मूल सभ्यता को अपनाने, गौ सेवा से होने वाले लाभ हेतु कार्यशाला का आयोजन।
11. जल गुरु श्री महेन्द्र मोदी द्वारा जल प्रबंधन पर आधारित संगोष्ठी में जल संचयन की विधियों पर चर्चा करना।
12. ‘श्री गोपेश्वर गौशाला मलिहाबाद’ द्वारा समय – समय पर समाज के लिए पूरी निष्ठा के साथ निरंतर कार्यरत समाजसेवियों, प्रबुद्द वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले डॉ., अधिवक्ता, शिक्षक, पत्रकार, अभियंता, अधिकारीगण, गौसेवकों, इत्यादि का सम्मान करना।
13. सन् 2016 ई. से अब तक ‘श्री गोपेश्वर गौशाला मलिहाबाद’ इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय केसरबाग व जन स्वास्थ्य सेवा केन्द्र लखनऊ के सहयोग से 8 नेत्र शिविरों के माध्यम द्वारा अब तक हज़ारों लोगों की आँखों का सघन नि:शुल्क परीक्षण, नि:शुल्क औषधियों का वितरण व मोतियाबिंद से पीड़ित 1050 से अधिक व्यक्तियों का नि:शुल्क योग्य व विशेषज्ञ डॉ. द्वारा ऑपरेशन, नि:शुल्क परिवहन सुविधा के साथ दुर्बल आय वर्ग के मरीज़ों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना।
14. गौशाला में प्रतिवर्ष मैंगो पार्टी (आम की दावत) का आयोजन, जिसमें आम की 25 से अधिक प्रजातियां आगंतुकों के समक्ष प्रस्तुत की जाती हैं। इस पार्टी में प्रबुद्द वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले डॉ., अधिवक्ता, शिक्षक, पत्रकार, अभियंता, अधिकारीगण, गौसेवकों, इत्यादि को आमंत्रित किया जाता है और गौ रक्षा, संवर्धन, संरक्षण, पर्यावरण पर चर्चा के साथ ही प्राकृतिक कीट नियंत्रक, प्राकृतिक खाद बनाने की प्रक्रिया को भी बताया जाता है।
15. प्राकृतिक चिकित्सा, योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक कृषि शिविर का आयोजन।
16. ‘श्री गोपेश्वर गौशाला परिवार’ द्वारा श्री श्याम गौ रक्षा संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस यात्रा का प्रारंभ ‘बिहार जिले के मंगयावस मानसरोवर’ से हुआ और सम्पूर्ण भारत वर्ष में भ्रमण करती इस यात्रा का समापन दिल्ली में हुआ। कुल 3111 किलोमीतर की इस यात्रा का उद्देश्य गौमाता को राष्ट्रीय माता का दर्ज़ा दिलाना साथ ही घायल गौवंशों के उपचार हेतु कानून बनवाना था।
17. सुरम्य प्राकृतिक वातावरण से युक्त ‘श्री गोपेश्वर गौशाला मलिहाबाद’ से अत्यंत प्रभावित होकर भोजपुरी फ़िल्मों के निर्माता व निर्देशकों द्वारा भोजपुरी फ़िल्मों की शूटिंग हेतु ‘श्री गोपेश्वर गौशाला मलिहाबाद’ का चयन किया गया । वर्तमान में कई सारी सफल भोजपुरी फ़िल्मों की शूटिंग गौशाला परिसर में सम्पन्न हो चुकी है, इस कारण से आस – पास के प्रतिभावान, योग्य व कुशल ग्रामीण युवाओं को अभिनय व फिल्म निर्माण से संबन्धित जानकारियों को उपलब्ध कराकर उस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहे हैं। ‘श्री गोपेश्वर गौशाला मलिहाबाद’ के प्रबंधक ‘श्री उमाकांत गुप्त जी’ के कुशल मार्गदर्शन और गौशाला परिवार के समस्त सद्स्यों द्वारा किये जा रहे अथक परिश्रम व सर्वश्रेष्ठ सेवाभाव से आज ‘श्री गोपेश्वर गौशाला मलिहाबाद’ प्रत्येक क्षेत्र में नित नवीन उपलब्धियों को प्राप्त कर रही है।
