गौयुग का प्रारंभ

प्रदेश की समस्त गौपालकों के संयुक्त आह्वन पर ‘श्री गोपेश्वर गौशाला मलिहाबाद’ के 21 वें  स्थापना दिवस के सुअवसर पर दिनांक 19 फ़रवरी – 25 फ़रवरी सन् 2021ई. तक ‘गौसेवा महोत्सव’ के माध्यम से ‘गौयुग का प्रारंभ’ हुआ है।

इस कार्यक्रम के सापेक्ष श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ व दीप प्रज्वलन् परम पूज्य जगत गुरू श्री रामानुजाचार्य, श्री राघवाचार्य जी महाराज (अयोध्या धाम), परम पूज्य श्री राजू दास जी महाराज (श्री महंत हनुमान गढ़ी, अयोध्या धाम) के द्वारा साथ ही परम पूज्य पं. श्री अजय याग्निक जी द्वारा संगीतमय श्री सुंदरकाण्ड का पाठ सम्पन्न हुआ।

प्रदेश की समस्त गौशालाओं के गौसेवकों द्वारा पंचगव्य से उत्पादित गौ आधारित उत्पादों व जैविक कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्घाटन उ.प्र.गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष माननीय श्री श्याम नंदन जी के कर – कमलों द्वारा किया गया।

19 फ़रवरी – 24 फ़रवरी सन् 2021 ई. तक नित्य सायंकाल 6:00 बजे से श्रीमद्भागवत कथा का वर्णन परम् पूज्य श्री इन्द्रेश जी महाराज के श्रीमुख द्वारा हुआ, साथ ही प्रतिदिन मध्यान् में अनेक विषयों जैसे – गौमाता का वेदों,ज्योतिष, जैविक खेती, पर्यावरण संरक्षण, चिकित्सा, कृषि, अर्थव्यवस्था में महत्व जैसे विषयों पर संगोष्ठियों व कार्यशालाओं का भी आयोजन किया गया।

आस – पास के ग्रामीणजनों की सुविधा हेतु आधा1र कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड बनवाने हेतु शिविर व सेवा भारती द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया।

25 फ़रवरी सन् 2021 ई. को कथा के विश्राम पश्चात् भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया।