सन् 2013 ई. में परम पूज्य स्वामी परमानंद गिरि जी महाराज (अखण्ड परम धाम हरिद्वार) के द्वारा शिलान्यासित वानप्रस्थ आश्रम का निर्माण सम्पन्न हुआ साथ ही माननीय श्री कौशल जी (प्रान्त प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) द्वारा वानप्रस्थ आश्रम में अन्न सेवा संकल्प को लेकर सीता रसोई के साथ सुदूर क्षेत्रों से आने वाले संत, महात्माओं और आगंतुकों हेतु अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 10 कमरों, 1 बरामदा और 4 छोटे – बड़े लॉन की आधारशिला रखी गयी। जिससे गौशाला में आने वाले संत, महात्माओं और आगंतुकों को रहने के बेहतर स्थान संग खाने-पीने हेतु शुद्ध,सात्विक और गुणवत्तापरक श्रेष्ठ भोजन भी उपलब्ध हो सके।
5 जुलाई सन् 2020 ई. को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर माननीय श्री कृष्ण गोपाल सिंह जी (सर कर कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) व माननीय श्री कौशल जी (प्रान्त प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) की प्रेरणा व मार्गदर्शन से ‘श्री गोपेश्वर गौशाला मलिहाबाद’ के प्रांगण में ‘महर्षि गुरूकुलम् आवासीय शिक्षण संस्थान’ की स्थापना की गयी, जहां वर्तमान में 20 बालकों के अध्यापन का कार्य जारी है, यहाँ बालकों को वैदिक संस्कति, सनातन संस्कृति व आधुनिक शिक्षा संग नैतिक मूल्यों को भी प्रदान किया जा रहा है।प्राचीन व आधुनिक शिक्षा को एक साथ प्रदान कराने के पीछे उद्देश्य आज की भावी पीढ़ी जो भविष्य में देश का नेतृत्व करेगी उनको संस्कारवान, ज्ञानवान,बुद्धिमान, बलवान व चरित्रवान बनाना है।
महर्षि गुरूकुलम् आवासीय शिक्षण संस्थान में कुशल, अनुभवी व प्रशिक्षित विषय विशेषज्ञों,आचार्यों द्वारा वेद गीता,आयुर्वेद, संस्कृत, हिन्दी,अंग्रेज़ी,विज्ञान, गणित, कम्प्यूटर,संगीत, योग,विभिन्न तरह के खेलों,आत्मरक्षा की विभिन्न पद्धतियों जैसे, जूडो, कराटे,ताइक्वान्डो इत्यादि का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
